दिल्ली पब्लिक स्कूल बल्लभगढ़ में मेधावी विद्यार्थी एवं अभिभावक हुए सम्मानित

बल्लभगढ़। दिल्ली पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक भावनात्मक, प्रेरणादायी एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम “माँ तुझे सलाम” का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर हाल ही में घोषित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में असाधारण प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके इस सफलता के सफर में सबसे बड़ी प्रेरणा रहीं उनकी माताओं को भी ससम्मान मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की मेहनत को मान्यता देने एवं मातृत्व की भूमिका को सम्मानित करना था, जिसने इन विद्यार्थियों को जीवन की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यह आयोजन अपने आप में अनोखा था, जहाँ न केवल छात्रों को बल्कि उनके पीछे खड़ी माताओं को भी बराबर का श्रेय दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन एस.पी. लाल उपस्थित रहे। उनके साथ रानी लाल, विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य हरबंस लाल सरदाना एवं भरत सरदाना द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जो भारतीय संस्कृति में शुभता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। इसके बाद विद्यार्थियों ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रारंभ की।

विद्यालय के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं अतिथियों को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय के प्रो-वाइस चेयरमैन एस.पी.लाल ने कहा कि आज जिन विद्यार्थियों को हम सम्मानित कर रहे हैं, उनकी सफलता सिर्फ उनकी मेहनत का ही परिणाम नहीं है, बल्कि इसमें उनके माता-पिता, विशेषकर माताओं और शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। यह सफलता एक सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इसके उपरांत उन विद्यार्थियों और उनकी माताओं को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विद्यालय के उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

You might also like