पुलिस का साइबर अपराधियों पर प्रहार, एक सप्ताह में  27 साइबर अपराधी गिरफ्तार

फरीदाबाद। पुलिस की साइबर थाना की टीमों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस सप्ताह 7 अभियोगों में 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 मई से 16 मई तक साइबर पुलिस की टीमों ने 7 मुकदमों को सुलझाते हुए 27 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना सेंट्रल से दो, एनआईटी से दो व साइबर थाना बल्लभगढ़ के तीन मामले शामिल है। साइबर थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए 19,48,500/-की नगदी बरामद की है। 103 शिकायतों का निस्तारण कर 3,81,946/- बैंक खातों में ब्लॉक कराये हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में गौरव गोयल, मुस्तफा खान, आदिल खान, इरफान खान, निखिल सांगवान, अजय शर्मा, दिलखुश बैरवा, दिलीप कुमार मीणा, राजेश चौधरी, स्वरुप राम, ललित कुमार, मनोज गुर्जर, विजेंद्र सिंह तंवर, इरशाद, निर्मेश जांगिड़, नरेश कुमार, हर्षवर्धन राजपूत, मनीष, ललित, गौरव, प्रीति, पूजा, यश चौधरी, उद्देश्य, अजय, अनुज कुमार व आलोक कुमार का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा है कि ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम टास्क के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है। ठगों द्वारा अधिक मुनाफा देकर उनको लालच देखकर जाल में फंसाया जाता है, जिसके झांसे में आकर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी को ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर राशि को ठग लिया जाता है। उन्होंने बताया कि साइबर ठगी मामले में 1930 पर कॉल करें, ऑनलाइन वेबसाइट पर या लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में तुरंत दें।

You might also like