टेलीग्राम पर ट्रेडिंग का झांसा देकर तीन लाख से अधिक की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। पुलिस की साइबर टीमों द्वारा ठगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने ट्रेडिंग के नाम पर निवेश करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 30 निवासी एक व्यक्ति ने 2 मार्च को उसने अपने मोबाइल फोन पर टेलीग्राम एप इंस्टॉल किया। ऐप इंस्टॉल होने के तीन-चार दिन बाद एक टेलीग्राम ग्रुप बन गया जिसमें शिकायतकर्ता का नंबर भी ऐड कर दिया गया था। उस ग्रुप में ट्रेडिंग के बारे में बताया जा रहा था तथा ग्रुप में धीरे-धीरे अन्य लोग भी जुड़ रहे थे। कुछ दिनों बाद ग्रुप एडमिन ने एक लिंक भेजा जिस पर शिकायतकर्ता का डिमैट अकाउंट बना और शिकायतकर्ता ने ट्रेडिंग करने शुरू कर दी।

ग्रुप एडमिन द्वारा लाखों कमाने के लालच में शिकायतकर्ता ने ट्रेडिंग के लिए 60 हजार  की फंड्स दिये, जिसमें उसका 14 लाख 40 हजार का मुनाफा दिखाया गया। जब शिकायतकर्ता ने प्रॉफिट अमाउंट निकालना चाहा तो ठगों ने कहा कि 20 प्रतिशत कमीशन का भुगतान करना होगा। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपनी पत्नी के अकाउंट से 2 लाख 88 हजार ठगों के बताए अनुसार जमा करा दिए। इसके बाद शिकायतकर्ता के पास मैसेज आया कि 11 प्रतिशत और टैक्स देना पड़ेगा, जिस पर शिकायतकर्ता को फ्रॉड होने का आभास हुआ और उसकी शिकायत पर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए शिवकुमार (29) निवासी भावसी रोज औरंगाबाद जिला बुलंदशहर हाल गांव अहमदपुर थाना कोतवाली देहात बुलंदशहर उत्तर प्रदेश व गंगाधर सारस्वत (34) वासी वार्ड-1 जसनाथ मंदिर के पास गांव तेजरासर जिला बीकानेर राजस्थान हाल प्लॉट नंबर 16/3 फ्लैट जी 001 डीएलएफ फेज 3 सेक्टर 24 गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार पोस्ट ग्रेजुएट है तथा उसकी गांव में ही बिजली की दुकान है।

उसने ललित कुमार से खाता लेकर आगे गंगाधर सारस्वत को दिया था। गंगाधर सारस्वत दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है, गुरुग्राम में रह रहा है। उसने शिवकुमार से खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। दोनों एक दूसरे को 7/8 महीने से जानते हैं दोनों एक पार्टी के दौरान मिले थे, तभी से उनकी जानकारी है। खाते में ठगी के 2 लाख 88 हजार रुपए आए थे। खाताधारक गौरव गोयल व एक अन्य आरोपी ललित कुमार को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। दोनों आरोपियों को अधिक पूछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है।

You might also like