लघु सचिवालय को फिर मिला आरडीएक्स से उड़ने की धमकी वाला ईमेल, जांच में नहीं मिला कुछ

फरीदाबाद। सेक्टर -12 स्थित लघु सचिवालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसी की मेल आईडी पर मंगलवार सुबह मद्रास टाइगर के नाम से धमकी भरा मैसेज आया। इसके बाद पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड टीम और बम स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। सुबह का समय होने के कारण ऑफिस में कर्मचारी नहीं थे। टीमों ने सचिवालय के चप्पे-चप्पे की जांच की। हालांकि यहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उसके बाद इसे अफवाह करार दिया गया।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें लघु सचिवालय में बम होने की सूचना दी गई थी।  स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम को तुरंत अलर्ट किया गया और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा ऑफिस खुलने से पहले ही सचिवालय में हर जगह जांच की गई। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि ईमेल के माध्यम से जो सूचना प्राप्त हुई थी, वो केवल अफवाह साबित हुई। वर्तमान में लघु सचिवालय में सभी कार्य सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं। प्रशासन आम जन की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। इस प्रकार की अफवाह फैलाने पर प्रशासन संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।

बता दे तीन अप्रेल को भी सेक्टर-12 स्थित उपायुक्त कार्यालय में ईमेल भेजकर कार्यालय के भवन लघु सचिवालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही बम स्क्वॉड, डॉग स्कवॉड, स्वैट टीम, थाना पुलिस, अपराध शाखा व दमकल विभाग की टीम ने लघु सचिवालय और अदालत परिसर को चेक किया। लगभग 4 घंटे तक चेक करने के बाद इसे अफवाह करार दिया गया था। इसके अलावा फरीदाबाद के चार स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। यह धमकी 21 दिसंबर 2024 को ई-मेल के जरिए दी गई थी। जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला था। धमकी सेक्टर-19, सूरजकुंड, सेक्टर-81 और बल्लभगढ़ के डीपीएस स्कूलों को उड़ाने की थी। पुलिस ने तब भी ईमेल की पुष्टि करते हुए जांच की बात कही थी। हालांकि, उसके बाद धमकी देने वाले की पहचान के बारे में कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई।

You might also like