भूपानी में डीटीपी ने 25 एकड़ में बन रहे अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
फरीदाबाद। जिला नगर योजनाकार प्रवर्तन ने बुधवार को भूपानी में कृषि भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की। डीटीपी राहुल सिंगला के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में करीब 25 एकड़ में बन रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में एक डीलर कार्यालय, एक फार्म हाउस, 50 चारदीवारी, 275 डीपीसी, आठ मकान व अन्य निर्माणाधीन निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट राहुल सिंगला के साथ विभाग के सहायक योजनाकार सचिन चौधरी, नसीम अहमद, अमित कुमार, रहमान, सलीम, कपिल, देवेंद्र, लोकेश व संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भूपानी थाना प्रभारी संग्राम सिंह व एसआई कमल चंद के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा। डीटीपी राहुल सिंगला ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे एक वीडियो के माध्यम से विभाग को इस अवैध कॉलोनी के बारे में सूचना मिली थी। जांच के बाद नियमानुसार नोटिस दिया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की अवैध प्लाटिंग या प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीटीपी ने आम जनता से अपील की है कि विभाग से प्लॉट खरीदने से पहले उसकी वैधता अवश्य सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने यह भी कहा कि अगर विभाग का कोई कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति विभाग के किसी अन्य कार्य के लिए कार्रवाई या लेनदेन रोकने की मांग करता है तो आम जनता सीधे मोबाइल नंबर 8196900635 पर सूचना दे सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ बाहरी लोग दलाल का काम करने में लगे हुए हैं। सख्त कार्रवाई के नाम पर वे दावा करते हैं कि वे कोई गुंडागर्दी नहीं होने देंगे। शक है कि दलाल डीटीपी तक अपनी पहुंच होने का दावा कर रहे हैं। डीटीपी ने स्पष्ट किया कि ऐसे दलालों के बहकावे में न आएं। भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे वह कोई भी हो।