उपायुक्त ने गण मान्य व्यक्तियों एवं दसवीं व बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

भिडूकी,होडल। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दसवीं व बारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जल जीवन के लिए सबसे उपयोगी है। जल के बिना जीवन के कल्पना करना भी मुश्किल है। हम सभी जल को संरक्षित करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। संरक्षित करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। कभी भी जल को व्यर्थ नहीं बहाव और न ही किसी को ऐसा करने दो। कहीं जल व्यर्थ बह रहा है तो उसे बंद करें। इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए पशु-पक्षियों के लिए भी दाना-पानी का प्रबंध करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें। उसके बाद उस लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करें। इसमें अपने अभिभावकों और शिक्षकों का सहयोग व मार्गदर्शन भी निरंतर लेते रहे।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी उपायुक्त महोदय से अपने लक्ष्य को हासिल करने संबंधित अनेक सवाल किए, जिनका विस्तार से उत्तर देते हुए विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम के दौरान जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से दिव्यांग जनों को बैटरी चलित ई-साइकिल सहित अन्य कृत्रिम उपकरण भी वितरित किए गए। कार्यक्रम का मंच संचालन भारत स्काउट एंड गाइड के महासचिव विष्णु गौड ने बखूबी निभाया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री, गांव भिडूकी की सरपंच शशीबाला, बीडीपीओ नरेश कुमार, मोहन हरि अशोक पूर्व सरपंच मरौली, पूनम देवी सहित गणमान्य व्यक्ति काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

You might also like