गुड़गाँव में स्वर्णकार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया 

दिनांक 30 मई,दिन शुक्रवार को भारतीय मानक ब्यूरो,फरीदाबाद शाखा कार्यालय के द्वारा गुड़गाँव जिले में आने वाले सभी स्वर्णकार, सर्राफ़ व कारीगर बंधुओं के लिए ‘हरीश बेकरी सदर बाजार,गुड़गाँव में एक ‘स्वर्णकार जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वैज्ञानिक सी व उप निदेशक श्री अर्नब सामुई ने की ।

वक्ता के तौर पर रोहित रेड्डी (उप निदेशक व वैज्ञानिक सी) व अर्नब सामुई (वैज्ञानिक सी व उप निदेशक) ने पी.पी.टी. के माध्यम से बड़े ही सरल शब्दों में सभी ज्वैलर्स को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया तथा सोने के आभूषणों पर लगाई जाने वाली यूनिक हॉलमार्किंग एच.यू.आई.डी.से संबंधित विभिन्न जानकारियाँ दीं । उन्होंने सभी स्वर्णकारों को बी.आई.एस. केयर ऐप डाऊनलोड कर सोने के आभूषणों की एच.यू.आई.डी. को चेक करने तथा अपने ग्राहकों को भी होलमार्किंग स्कीम के बारे में बताने का आग्रह किया । उप-निदेशक श्री अर्णब सामुई ने ज्वैलर्स को संबोधित करते हुए उनके प्रश्नों के उत्तर दिएँ ।

सभी ज्वैलर्स ने भी  सरकार द्वारा चलाई गई, हाॅलमार्किंग स्कीम (HUID) का स्वागत किया और इसे पूरे देश में अनिवार्य रूप से लागु करने का अनुरोध किया ।

दोनों अधिकारियों ने ज्वैलर्स द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए तथा उनकी समस्याओं व सुझावों को सुना तथा उन्हें अपने उच्च अधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वासन दिया ।

कार्यक्रम में गुड़गाँव के विभिन्न स्वर्णकार, सर्राफ़ व कारीगरों ने भाग लिया ।

You might also like