जेम माइन्स के मालिक अमित गुप्ता को बेटी बचाओ अभियान ने समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया-हरीश चन्द्र आज़ाद
फरीदाबाद:भारत के सबसे बड़े एडमेंटाइन ज्वेल्स जैसे दुनिया के सबसे ज्यादा कीमती रत्नों के व्यापारी व समाजसेवी अमित गुप्ता को बेटी बचाओ अभियान की टीम ने भारतीय गौरव अवार्ड व सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहयोग देने के लिये सम्मानित किया। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने उनके कार्यालय जाकर स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया उन्होंने कहा कि अमित गुप्ता जी हमेशा हमारी संस्था को सहयोग करते रहते हैं इस बार भी 14 जून को होने वाले सामूहिक विवाह के लिये बेटियों को उन्होंने कीमती सुच्चे मोतियों के हार उपहार व आर्शिवाद के रूप में दिये हैं जिसके लिये संस्था उनकी आभारी है।
यह भी पढ़ें
हरीश आज़ाद ने कहा कि अमित गुप्ता न केवल हिन्दुस्तान के रत्नों के सबसे बड़े व्यापारी हैं बल्कि इनके साथ वह जाने-माने समाजसेवी भी हैं। उन्होंने हमेशा अच्छे कार्य करने वाली संस्थाओं को सहयोग किया है और एनसीआर की सभी बड़ी संस्थाओं ने उन्हें सम्मानित किया है। आज हमारी टीम भी उन्हें समाज रत्न सम्मान से सम्मानित कर रही है। इस मौके पर संस्था के युवा अध्यक्ष व रेडियो महारानी से रेडियो जॉकी मोनिक आज़ाद भी उपस्थित थे जिन्हें अमित गुप्ता जी अपने छोटे भई जैसा प्यार करते हैं। मोनिक आज़ाद ने बताया कि रेडियों महारानी के भी सभी कार्यक्रमों में उनका सहयोग रहता है जिसके लिये हम उनका आभार प्रकट करते हैं।