डा. शेख का पासपोर्ट साईज फोटो खबर के अंदर बॉक्स में लगाएं

सुपर पावर को ईरान ने कराया अपनी ताक़त का एहसास : डॉ शेख

फरीदाबाद। वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि ईरान और इजराइल का युद्ध विराम होना मानव समाज के लिए एक अच्छी खबर है ओर युद्ध को किसी भी कीमत पर सही नहीं ठहराया जा सकता है युद्ध द्व कोई अच्छी खबर नहीं आती है सिर्फ़ नुकसान ओर मानव की जान जाती है जान किसी की भी हो किसी भी धर्म की हो उस को उचित ठहराया नहीं जा सकता डॉ शेख ने कहा कि में यह कह सकता हूं कि ईरान को इजराइल फलस्तीन समझ रहा था उसने गाजा ओर फलस्तीन की आवाम के साथ जो किया था उसे उस की कीमत चुकानी पड़ी है ईरान पर हमला कर के पचता रहा है

इजराइल नुकसान ईरान का भी हुआ है डॉ शेख ने कहा कि अगर मुस्लिम मुमालिक अपने देशों से सुपर पावर अमेरिका के एयर बेस ओर फौज को हटा दे तौ अमेरिका सुपर पावर नहीं रहेगा लेकिन मुस्लिम देश अपने अपने मफ़ाद में पड़े हुए है मस्जिद ए अक्सा पूरी दुनिया के मुसलमानों की इबादत गाह है इस के लिए सभी मुस्लिम देशों के प्रधानमंत्रियों को एक हो कर फिलस्तीन के मुद्दे को खत्म करवाना चाहिए जिस से बार बार इजराइल फलस्तीन पर जुल्म न कर सके इन सब झगडों की जड़ है

अमेरिका जो मुस्लिम देशों के तेल को हड़पना चाहता है डॉ शेख ने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने अमेरिका के हमले का जवाब दे कर दुनिया को अहसास करा दिया है कि ईरान भी एक शक्तिशाली देश बनाने की राह पर है डॉ शेख ने कहा कि युद्ध से दुनिया के कुछ देशों को महंगाई का  सामना करना पड़ेगा।

You might also like