फरीदाबाद। पर्यावरण को बचाने और भावी पीढिय़ों को स्वच्छ व हरा-भरा वातावरण देने के उद्देश्य से बल्लभगढ़ समाज ने ‘मिशन 2025’ के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के अंतर्गत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पौधे लगाए गए, जिनमें नीम, पीपल, अर्जुन, जैसे जीवनदायी वृक्ष शामिल है। समाज के सभी वर्गों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का यह संदेश दिया कि आज अगर हम एक पौधा लगाते हैं, तो कल यही पौधा हमारी आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध हवा, छांव और जीवन देगा।
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम के दौरान सभी ने यह भी संकल्प लिया कि लगाए गए प्रत्येक पौधे की देखभाल व्यक्तिगत जिम्मेदारी के रूप में की जाएगी। समाज के सभी प्रतिनिधियों ने कहा, मिशन 2025 केवल एक पहल नहीं, बल्कि हमारी ज़िम्मेदारी है। प्रकृति हमें जीवन देती है, और अब समय है कि हम उसके संरक्षण के लिए आगे आएं। अगर आज हम हरियाली नहीं बचाएंगे, तो आने वाला कल सांस लेने के लिए तरसेगा। यह अभियान न सिर्फ पेड़ लगाने तक सीमित है, बल्कि युवाओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में भी प्रेरित करेगा। सभी संस्थाओं और कॉलोनियों के माध्यम से जागरूकता अभियान भी इसी मिशन का हिस्सा हैं।
बल्लबगढ़ समाज की हर नागरिक से अपील है कि वे कम से कम एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें। यह एक छोटा-सा कदम एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ सकता है। आज वृक्षारोपण में साथ रहे बल्लभगढ़ समाज की टीम पीयूष गोयल, शशांक जैन, दीपांशु स्याल, गोपाल गोयल, राहुल, पंडित हेमराज, योगेश चौहान, राजेश भाटी, मास्टर अशोक, प्रमोद अरोडा, विकास, राहुल बघेल, प्रदीप शर्मा, हरीश शर्मा, प्रदीप सोलंकी, सभी सहभागी रहे।