टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद। साइबर ठग तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है। ऐसे ही टेलिग्राम पर टास्क के बहाने धोखाधड़ी के एक मामले में साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर-28, निवासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम चलाते समय उसने उसने एक एड देखी जिसमें टास्क करके पैसे कमाने के बारे में बताया गया था। लालच में आकर शिकायकर्ता ने टास्क के लिए 77 हजार 650 रुपए ठगों के पास भेजे।
यह भी पढ़ें
लेकिन उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने मामले में कार्रवाही करते हुए जतिन वत्स (28) निवासी गाँव शिडीपुर जिला झज्जर हरियाणा, विक्की मान (29) निवासी गाँव लावा कलां बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा, सुनील मीणा (26) निवासी जग्गा की ढाणी, बामनवास जिला सवाई माधोपुर राजस्थान व शुभम मीणा (22) पुत्र नाथू लाल मीणा निवासी प्रेम नगर 3, जामडोली जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि चारों आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे। जतिन और विक्की क्रेडिट कार्ड के पैसों की रिकवरी एजेंट का काम करते है वहीं सुनील व शुभम बीए पास है और बेरोजगार है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।