बल्लभगढ़। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज अनमोल जैन का कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैपियनशिप में चयन हुआ है। चैंपियनशिप 14 से 30 अगस्त तक होगी। अनमोल का यह चयन 10 मीटर एयरपिस्टल में हुआ है।
ग्रीनफील्ड टेनक्स शूटिंग रैंज में अभ्यास करने वाले अनमोल जैन का चयन सीनियर वर्ग में हुआ है। उनके साथ उनकी टीम में उत्तर प्रदेश के सौरभ चौधरी व हरियाणा के ही आदित्य मालरा है। अनमोल के इस चयन से उनकी रैंज व परिवार में बेहद खुशी है। अनमोल जैन के कोच राकेश सिंह ने बताया कि अनमोल जैन कजाखिस्तान में होने वाली एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में अवश्य ही देश का नाम रोशन करेगा।
कोच ने बताया कि अनमोल अभी तक अंतरर्राष्ट्रीय स्तर पर करीब 37 मैडल और देश में करीब 167 मैडल हासिल कर चुका है। कोच राकेश सिंह ने बताया कि उनकी रैंज में अभ्यास करने वाली अंतरर्राष्ट्रीय निशानेबाज पलक का भी कजाखिस्तान के लिए चयन हुआ है। वह भी 10 मीटर एयरपिस्टल में निशाना लगाएगी।
इधर, निशानेबाज अनमोल जैन का कहना है कि वह एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में चयन होने से खुश हैं और आने वाले मैचों में वह देश के लिए अवश्य मैडल लाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.