पांचाल ब्राह्मण महासभा समिति ने किया हवन-यज्ञ
फरीदाबाद। पांचाल ब्राह्मण महासभा समिति ने हवन-यज्ञ व एक मीटिंग का आयोजन विश्वकर्मा मंदिर जवाहर कालोनी फरीदाबाद में किया। वहीं मंदिर में हवन-यज्ञ कार्यक्रम में यजमान के तौर पर पधारे सेक्टर-23 से ललित वत्स व उनकी धर्मपत्नी सुमन वत्स ने यज्ञ में आहुति दी। वहीं मीटिंग में दो माह का लेखा-जोखा, मंदिर में होने वाले निर्माण कार्य व दयनीय हालात से गुजर रहे एक गरीब परिवार की सहायता को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें
इस आयोजन में दयानन्द वत्स सेक्टर-23, रमेश पांचाल बल्लभगढ़, सतबीर पांचाल जाजरू, अशोक प्रधान, कैशियर विक्रम पांचाल, महासचिव अतर सिंह, अश्विनी पांचाल, संक्षारक करण सिंह, जितेन्द्र पांचाल सेक्टर-23, ब्रह्मदत्त, विद्यानंद वत्स, जोगिन्दर, पवन पांचाल, योगेश पांचाल उर्फ राजू, अमित पांचाल, तरुण पांचाल, टोनी पांचाल, संजीव वत्स, चेतन वत्स, महेश पांचाल, मोनिका पांचाल, सुमन पांचाल, भावना पांचाल, बीना पांचाल आदि लोग मौजूद रहे।
