टेलिग्राम टास्क के बहाने 5,83,445/-रू की धोखाधडी, खाताधारक गिरफ्तार

Faridabad  : बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में ऊचा गांव वासी एक महिला ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 27 मई को उसके उसके व्हाट्सएप पर घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक मैसेज आया। जिसके लिए उसने सहमती जताई और उसे एक टेलिग्राम ग्रुप में जोड दिया गया। जिसके बाद दो टास्क के बदले उसके खाता में 479/- रू ठगों द्वारा भेजे गये और फिर उसे पैड टास्क करने को कहा गया।

जिसके लिए उसने विभिन्न टास्क के कुल 5,83,445/-रू ठगों के पास भेज दिए। जब उसने लाभ के साथ पैसे निकालने को कहा तो उससे 1,34,516/-रू टैक्स के रूप में उससे मांगे गये। जो उसने देने से मना कर दिया और जिसके बाद उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ ने कार्रवाई करते हुए नवनीत नायक (21) वासी राकेश पुरी, जयपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था, जिसके खाता में ठगी के 75,000/-रू आये थे। आरोपी B.Com. पास तथा बेरोजगार है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

You might also like