नाम जप नाम की बीमा पालिसी गुरुदेव की गारंटी है : स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

श्री सिद्धदाता आश्रम में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव प्रारम्भ

फरीदाबाद।  सूरजकुंड मार्ग स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम, श्री सिद्धदाता आश्रम में अध्यात्म के सबसे बड़े पर्व श्री गुरु पूर्णिमा का दो दिवसीय आयोजन आज प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भक्तों को प्रवचन कहे।  स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने कहा कि नाम जप एक ऐसी बीमा पालिसी है जिसकी गारंटी गुरुदेव देते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आप किसी पालिसी में थोड़ा थोड़ा पैसा जमा करते हो और उसके परिपक्व होने पर वह आपको मिलती है वैसे ही भगवान् के नाम का जप जपते रहो, वह आपको अवश्य ही मिलेगी। इस बात की गारंटी है। उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से बताया कि कैसे गुरु आवश्यक है और गुरु क्या करते हैं।

उन्होंने कहा कि सद्गुरु किसी की मजदूरी बाकी नहीं छोड़ते, बस गुरु की बताई शिक्षा को अंगीकार करके जीवन जीएं। स्वामीजी ने बताया कि जैसे नारायण परतत्व हैं वैसे ही गुरु भी नारायण के विशेष गुण गुरुतत्व हैं जिनके किये का मान भगवान् भी रखते हैं। उन्होंने सभी को नाम जप करने और सेवा करने का सन्देश दिया। इससे पहले उन्होंने मंदिर एवं समाधी स्थल पर वैकुंठवासी गुरु महाराज का ध्यान कर जनकल्याण के लिए प्रार्थना की।

यहाँ देश विदेश से आये भक्तों ने गुरु पूजन किया। इस अवसर पर जयपुर से आये भजन गायकों संजय पारीख एवं लोकेश शर्मा ने सुमधुर भजनों से भक्तों को जमकर झुमाया। सभी भक्तों को श्री गुरु महाराज से आशीर्वाद एवं प्रसाद प्राप्त हुआ और सभी के लिए लंगर, फस्र्ट ऐड की व्यवस्था की गयी थी। यहाँ 10 जुलाई को विशाल संख्या में भक्तगण गुरु पूजन करेंगे।

You might also like