केनरा बैंक द्वारा श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, पलवल (हरियाणा) को ₹96.15 लाख की सहायता – बच्चों के लिए जीवन रक्षक हृदय चिकित्सा उपकरण प्रदान किए गए
पलवल: केनरा बैंक ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, पलवल में एक पुण्य आयोजन किया, जिसमें बैंक ने ₹96.15 लाख की राशि प्रदान की। यह सहायता जन्मजात हृदय दोष, विशेष रूप से दिल में छेद जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण की खरीद हेतु दी गई।
इस अवसर पर, श्रीमती आभा सिंह यदुवंशी, शेयरहोल्डर निदेशक, केनरा बैंक ने यह चेक श्री विवेक नारायण गौड़, ट्रस्टी – श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल को सौंपा। उन्होंने केनरा बैंक की स्थापना मूल्यों को रेखांकित किया, जो सेवा, समाज कल्याण और वंचितों के उत्थान पर आधारित हैं।
इस अवसर पर श्री विवेक नारायण गौड़ ने केनरा बैंक के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया और प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री के. सत्यनारायण राजू को इस महत्वपूर्ण और जीवन रक्षक पहल की त्वरित स्वीकृति और व्यक्तिगत ध्यान के लिए विशेष धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें
अंचलकार्यालय करनाल के महाप्रबंधक श्री जी.ए. अनुपम भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक की मजबूत प्रदर्शन और सामाजिक कल्याण हेतु सतत प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बैंक के 70 से अधिक सम्माननीय ग्राहक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस जीवन को बदलने वाली पहल की सराहना की। जिन बच्चों का अस्पताल में पूरी तरह नि:शुल्क इलाज हुआ, उनके अभिभावकों ने भावनात्मक अनुभव साझा किए — कई अब पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटने की तैयारी में हैं।
यह आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय फरीदाबाद द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक श्री कमल कुमार के नेतृत्व में भली-भांति आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण अभियान के साथ हुआ, जो स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भविष्य की दिशा में केनरा बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।