हरियाणा रोडवेज ने दो बसों की शुरूवात की, 23 जुलाई तक चलेंगी
अब मात्र 380 रुपए में होगा फरीदाबाद से हरिद्वार का सफर
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ बस डिपो से हरिद्वार जाने वाले भक्तों के लिए बस सेवा की शुरूआत की गई है। ये बसे सराय काले खां , मेरठ एक्सप्रेसवे, रूडक़ी होते हुए हरिद्वार जायेगी। बस में एक तरफ का सफर करने पर यात्री को 380 रूपए का भुगतान करना होगा। आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। ऐसे में भारी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार निकलना शुरू हो जाएंगे। यह कांवड़ यात्रा 23 जुलाई तक चलेगी ।
जिसको लेकर 2 बसे अलग से रोडवेज डिपो के द्वारा चलाने की शुरूवात की गई है। इसको लेकर डिपो की ओर से चालक व परिचालकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। ये दोनों बसें प्रतिदिन शाम को बल्लभगढ़ बस स्टैंड से रवाना होंगी। बस स्टैंड अधिकारी जयपाल राठी ने बताया कि पहले से हरिद्वार के लिए दो बसे चल रही है। लेकिन सावन के महीने में हरिद्वार जाने वालों की संख्या बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें
इसलिए शाम के समय अलग से दो बसे चलाई गई है। हरियाणा रोडवेज के फरीदाबाद डिपो की 4 बसें रोजाना हरिद्वार के लिए चलती हैं। जिसमें 2 बसें पलवल से चलाई जाती हैं। यह बसें पलवल डिपो से सुबह साढ़े 5 बजे और दोपहर 11:30 बजे बल्लभगढ़ बस डिपो से होकर हरिद्वार को रवाना होती हैं। इसके अलावा बल्लभगढ़ बस डिपो से सुबह 5 बजे और एक बस रात 8:15 बजे चलती है।
रात वाली बस 8:30 बजे एनआईटी बस स्टैंड से होकर वाया दिल्ली, मेरठ के रास्ते हरिद्वार को जाती है। उन्होंने कहा हरिद्वार पहुंचने में बस को पांच घंटे लगते है। हरिद्वार जाने के लए हर यात्री को 380 रूपए किराया देना होगा। 23 जुलाई तक कावड़ यात्रा के खत्म होने कर इन दो अतिरिक्त बसों को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर इसके अलावा और बसों के जरूरत पड़ती है तो तो उच्च अधिकारियों के आदेश पर और बसों का संचालन किया जाएगा।