सावन की बौछारों से मौसम हुआ सुहावना, जलभराव से लोग हुए परेशान

फरीदाबाद। सावन मास की शुरुआत बारिश की बौछारों ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई वहीं इस बरसात से बल्लभगढ़ शहर में जलभराव हो गया, जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। करीब दो घण्टे हुई बारिश से पूरा बल्लभगढ़ शहर जलमग्र हो गया। चाहे तिगांव रोड हो या फिर मोहना रोड हर तरफ जल भराव से लोगों का आना जाना दुर्बल हो गया। नीलम पुल, बाटा पुल सहित अन्य पुलों पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा और जलभराव के चलते लोगों को यहां से गुजरने में घण्टों जाम से गुजरना पड़ा।  गौरतलब है कि हर साल सरकार दावा करती है कि उन्होंने इस बार शहर में जलनिकासी के उचित बंदोबस्त किए है, जलभराव नहीं होगा, लेकिन एक ही बरसात प्रशासन के सभी दावों को पूरी तरह से झुठला देते है। बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक नजदीक बौहरा मिल के पास बीते 28 सालों से जल भराव की समस्या लोगों के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है।

यहां पर आसपास कई व्यापारियों की दुकान भी हैं जिन्होंने इस जल भराव के चलते अपनी दुकानों को जमीन से तीन फुट ऊंचाई करवा दी लेकिन इसके बावजूद भी दुकानों के आगे काफी जल भराव रहता है। स्थानीय दुकानदारों ने इस समस्या के बारे में विधायक, मंत्री और नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दिए लेकिन बीते 28 सालों में इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है। बारिश होते ही यहां पर जल भराव के चलते नदिया से बन जाती है और लोगों को पानी में से होकर गुजरना पड़ता है।

साथ ही वाहन चालक अगर पानी में से गुजरते हैं तो उनके वाहनों में पानी भर जाने के कारण वह बंद पड़ जाते हैं लेकिन इस समस्या का समाधान आज तक भी नहीं हुआ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज अग्रवाल का कहना है कि भाजपा के विधायक रोड निर्माण की बड़ी-बड़ी योजनाएं तो निकल रहे हैं लेकिन लोगों की जो मूलभूत समस्याएं हैं उनका समाधान करने में फेल साबित हो रहे है। इस दौरान जब हमने लोगों से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार ने सडक़ बनाकर नालियां बंद कर दिए जिस कारण से बरसात का पानी रोड पर ही रह जाता है और उसे निकालने की कोई व्यवस्था नहीं मिलती है।

You might also like