मारपीट कर लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। फरीदाबाद में मारपीट कर लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता विनोद, निवासी आईपी कॉलोनी, ने थाना सेक्टर-31 में दी गई शिकायत में बताया कि करीब एक माह पूर्व जब वह अपने ऑफिस से घर लौट रहा था। जब वह सेक्टर-85 स्थित बंगाल शूटिंग के पास पहुंचा, तो एक स्विफ्ट गाड़ी ने पीछे से उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।  टक्कर के बाद विनोद और स्विफ्ट गाड़ी में सवार चार लोगों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गाड़ी से उतरे चारों लोगों ने विनोद पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर दिया।

आरोप है कि जाते समय आरोपी विनोद की सोने की चेन और कार की चाबी भी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-31 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सौंपी गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों—सचिन अधाना, सचिन, यतिस और भूपेंद्र (सभी निवासी भारत कॉलोनी, खेड़ीपुल, फरीदाबाद) खेड़ी से गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों की गाड़ी की टक्कर विनोद की गाड़ी से हो गई थी, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया और आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से एक गाड़ी, लोहे की पाइप और दो डंडे भी बरामद किए हैं। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उन्हें अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

You might also like