फरीदाबाद। आज शिरडी सांई बाबा टेंपल सोसाइटी द्वारा सांई धाम तिगांव रोड पर 13 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह कराया गया । जिसमें जोड़ों का पूरे विधि विधान के साथ में विवाह कराया गया एवं गृहस्थी के लिए जरूरी सामान भी जोड़ों को संस्था की ओर से दिया गया ।
यह भी पढ़ें
फरीदाबाद की मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी जी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी । सांई धाम एडवाइजरी बोर्ड मेंबर नरेंद्र जैन ने बताया कि यह संस्था द्वारा कराया गया 73 वां सामूहिक विवाह है ।
संस्था साल में चार बार इस तरह का आयोजन करती है । संस्था के संस्थापक मोतीलाल गुप्ता जी ने बताया कि कन्यादान से बढक़र कोई दान नहीं है । कार्यक्रम में नॉमिनेटेड पार्षद प्रियंका बिष्ट, प्रिंसिपल बीनू शर्मा, संदीप सिंघल ,के ए पिल्लई ,यू एस अग्रवाल, सी के मिश्रा एवं यू एस अग्रवाल विशेष तौर पर उपस्थित थे।