सोहना पुल पर हुए हादसे में बाइकर की हुई मौत

फरीदाबाद। सोहना पुल पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्जकर शव का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करा दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला 25 वर्षीय दीपक मंगलवार की आधी रात के बाद एक बजे बाइक पर तेज गति से जा रहा था। उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाला चालक वाहन को लेकर फरार हो गया।

दुर्घटना के बारे में किसी ने बस चौकी की पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने अपनी कार्रवाई करके मृतक को रात को ही बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया था। मृतक का बुधवार को सुबह पोस्टमार्टम किया गया। जांच अधिकारी धर्मेंद्र गुली का कहना है कि मृतक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। मृतक के शरीर पर लगी चोट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह काफी तेज गति से अपनी बाइक को चला रहा था।

यदि बाइक पहना हुआ होता तो शायद बच जाता। बार-बार पुलिस हेलमेट पहनने के लिए कहती है। वर्ष 2024 में सडक़ दुर्घटनाओं में एक लाख 80 हजार लोगों ने जान चली गई थी। इनमें से 66 फीसदी लोग 18 से 34 साल के बीच के थे। इस हिसाब से देखें तो भारत में पिछले साल हर दिन औसतन 80 लोगों ने हेलमेट नहीं पहनने के चलते जान गंवा बैठते हैं।

You might also like