बल्लभगढ़ के लिए मंजूर 20 करोड से होने वाले विकास कार्यों को दें गति : मूलचंद शर्मा

विधायक ने निगमायुक्त के साथ मीटिंग कर क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

फरीदाबाद। विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा पंश मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ के विकास कार्य,पानी निकासी ,सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने जैसे डेवलपमेंट के कार्यों को लेकर आज नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा और बल्लभगढ़ निगम जोन के अधिकारियों के साथ चर्चा की।  निर्देश दिए हैं कि बल्लभगढ़ विधानसभा में बनाए जाने वाले नए सामुदायिक भवन, नए सीवर के कार्य सडक़ के कार्य, गली निर्माण के कार्यों को तेज गति के साथ जल्द शुरू कराएं। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा मंजूर हुए विकास कार्यक्रम के बारे में भी समीक्षा की और कहा कि जो कार्य सरकार ने हाल ही में मंजूर किए हैं

उन्हें शुरू कराया जाए उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास के लिए मंजूर किए गए 20 करोड रुपए से होने वाले सभी कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।  पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बापू नगर में बनाए जाने वाले सामुदायिक भवन की फाइल प्रकिया को जल्द पूरा कराएं ताकि वहां सामुदायिक भवन बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बापू नगर से सीवर और बरसाती पानी की निकासी के लिए भी जल्द प्लान तैयार करें। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन से कब्जों को भी खाली कराने के निर्देश दिए हैं।

विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में सभी डिस्पोजल पर जाकर अधिकारी निरीक्षण करें और मोटरों को चालू रखें ताकि बरसात के दौरान शहर में जलभराव नहीं हो।  निगम आयुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने विधायक पंश मूलचंद शर्मा को आश्वस्त किया है कि वह बल्लभगढ़ विधानसभा के अंदर होने वाले किसी भी विकास कार्य के साथ साथ साफ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त कराएंगे ताकि आमजन को बेहतर सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मिल सके । उन्होंने कहा कि है सभी अधिकारी और कर्मचारी सहयोग के साथ शहर के विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे।  इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर करण भदोरिया, अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, कार्यकारी अभियंता हरीश और एसडीओ अमित चौधरी भी मौजूद रहे।

इससे पूर्व  विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 3 नहर पुल से तिगांव रोड तक जाने वाली डबल रोड के सौंदर्यकरण के कार्य का मुहूर्त पार्षद और स्थानीय निवासियों के हाथ नारियल फुड़वाकर किया । यह सौंदर्यकरण का कार्य एफएमडीए द्वारा किया जाएगा। इस कार्य में डिवाइडिंग और रोड के साइड में टाइल्स और स्ट्रीट लाइट लगाकर स्मार्ट बनाया जाएगा ।

इस रोड पर लगभग 1 करोड़ 50 लाख की लागत आएगी। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी जमीनों पर कब्जाधारकों को दो टूक कहा कि जहां भी सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हुए हैं वे स्वयं हटाएं नहीं तो प्रशासन कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में कब्जे होते थे लेकिन भाजपा राज में सरकारी जमीनों से कब्जों को हटाकर आमजन की सुविधाओं के लिए सामुदायिक भवन ,सरकारी इमारत जैसे भवन बनवाए गए हैं।

भाजपा देश और प्रदेश में जमकर विकास कर रही इसके अलावा उन्होंने कहा कि जल्द ही सेक्टर 3 पुलिस चौकी रोड , सौ फिट रोड,तिगांव रोड पर भी काम शुरू किया जाएगा। यह एफएमडीए के कार्यकारी अभियंता विवेक ढुल,टिपरचंद शर्मा,पार्षद सोनू वैष्णव,पार्षद महेश गोयल,पार्षद योगेश शर्मा,नवीन चैची,जगजीत ढिल्लो,कर्मवीर सिंह,सुषमा यादव,स्वराज भाटी,राजेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, पूरनलाल शर्मा सहित सेक्टर 3 के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

You might also like