सीईटी परीक्षा देने वालों को फ्री मिलेगी बस सुविधा
फरीदाबाद। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट देने आ रहे अभ्यर्थियों निशुल्क परिवहन सेवा दी जाएगी। महिला अभ्यर्थी के साथ उनके परिवार के एक सदस्य को फ्री बस सेवा की सुविधा दी जाएगी। दिव्यांग अभ्यर्थियों को घर से ही निशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिला के 163 केंद्रों पर करीब 1.70 अभ्यर्थी सीईटी की परीक्षा देंगे।
अधिकारियों ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को सीईटी की परीक्षा आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके, इसके लिए निशुल्क बस सेवा प्रदान की जा रही है। प्रदेश के 24 डिपो और 13 उप डिपो से संचालित लगभग 9,200 बसें इस उद्देश्य के लिए चलाई जाएंगी।
यह भी पढ़ें
जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र सौ किलोमीटर से अधिक दूरी पर आवंटित किया गया है, उनके लिए इंटरचेंज प्वाइंट की विशेष व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद भी यह सुविधा दी जाएगी।
रात्रि विश्राम के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवासीय व्यवस्था की जाएगी। असुविधा की स्थिति में तुरंत सहायता के लिए जिले में टोल फ्री हेल्पलाइन किया जाएगा। अभ्यर्थी यात्रा के लिए अपना पंजीकरण जरूर कराएं। इसके बाद ही बस सेवा मिलेगी।