पांचवा हरियाणा राज्य फिन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 संपन्न
ओवर ऑल ट्रॉफी फरीदाबाद एवं अंबाला ने जीती रनरअप ट्रॉफी
फरीदाबाद। जिले में पांचवीं हरियाणा राज्य फिन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 संपन्न हो गई है। जिसमें फरीदाबाद ने सर्वाधिक 156 अंक के साथ ओवरऑल ट्रॉफी और अंबाला जिले ने 90 अंकों के साथ रनर अप ट्रॉफी जीती है। इस प्रतियोगिता में समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री राजेश नागर ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अंडरवॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा के संरक्षक मनमोहन गुप्ता और महासचिव ए.के. पंडित भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 85 स्थित अरावली इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पांचवीं हरियाणा राज्य फिन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2025 रविवार को संपन्न हुई।एसोसिएशन के महासचिव ए.के.पंडित ने प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि निम्न सूची के अनुसार सभी विजेताओं को राज्य मंत्री राजेश नागर ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।