श्रीकृष्णा अपार्टमेंट्स में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुवात
फरीदाबाद। श्रीकृष्णा अपार्टमेंट्स में प्रहलाद गौतम के मार्गदर्शन में व दत्ता की अगुवाई में एक पौधा रोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आदरणीय प्रह्लाद गौतम ने सुबह 7 बजे एक पीपल का पौधा ग्रीन बेल्ट लगाकर किया। इस अवसर पर सोसाइटी के सभी सदस्यों ने मिलकर लगभग 50 से ज्यादा पौधे सोसाइटी के बाहर ग्रीन बेल्ट में लगाए और लगभग 20-25 पौधे सदस्यों ने सोसाइटी के अंदर भी लगाए गए।
कार्यक्रम के इस अवसर पर आदरणीय प्रह्लाद गौतम, वी के दत्ता साहब, महेश अग्रवाल साहब व सभी सोसाइटी के बहुत ही सम्मानित सदस्यों ने अपने हाथो से पौधरोपण किया व सभी का सहयोग शानदार रहा। आप सभी ने आज अपना सुबह-सुबह समय निकालकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए सोसाइटी के आसपास के एरिया को हरा भरा रखने के लिए जो योगदान दिया है वह सदा के लिए याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें
हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी हम सभी मिलकर समय-समय पर सोसाइटी के हित के लिए और समाज के हित के लिए कार्य करते रहेंगे। जो सदस्य आज किसी कारण से नहीं आ पाए हम उनसे भी उम्मीद करते हैं कि अगले संडे को या कभी भी जब भी जब भी उनके पास समय हो एक पौधा जरूर लगाए।
आज इस नेक कार्य मे दत्ता साहब जी की दो नन्ही मुन्ही बेटियां माही और कन्नू ने भी नीम व पीपल के पौधे लगाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। प्रिंसिपल सुशील कणवा ने बताया की सोसाइटी के सम्मानित सदस्य अमन दीप बत्रा, रोहित बत्रा, मोहित शर्मा, अर्चना सूद,दीपिका सिंह,बनिश अरोडा, वंदना जुनेजा आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।