विकास पुरुष ट्री मैन मूलचंद शर्मा द्वारा बल्लभगढ़ में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ  

सामाजिक संस्थाएं,आरडब्लूए मिलकर अभियान को बनाए सफल:अनुपमा अंजलि

बल्लभगढ़। आज हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मेघा पौधारोपण अभियान शुरुआत की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक मूलचंद शर्मा ने पौधारोपण किया। इस मौके पर एचएसवीपी की एडमिनिस्टर अनुपमा अंजली ने भी फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए पौधारोपण किया और कहा कि  हमें अपनी अगली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ हवा, हरित परिवेश और जीवंत परिस्थिति की छाप छोड़नी होगी, और यह तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक इसमें भागीदारी करे और ज्यादा ज्यादा पौधे लगाए जाएं।

उन्होंने आज पौधारोपण की श्रृंखला में पौधारोपण कर सहभागिता हेतु  ट्री मैन और विकास पुरुष के नाम से पहचाने जाने वाले विधायक मूलचंद शर्मा ने मेघा पौधारोपण अभियान की शुरुआत के मौके पर कहा कि यह हरियाली बचाने का अभिनव प्रयोग है और इससे नागरिकों में भी जागरूकता उत्पन्न हो रही है। कार्यक्रम में सभी प्रमुख अतिथियों व पदाधिकारियों द्वारा त्रिवेणी (बरगद, पीपल, नीम) का और फलदार पौधे का पौधारोपण किया गया। बल्लभगढ़ विधानसभा में वन विभाग और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा पहले चरण में 7000 पौधे लगाए जाएंगे और उसके बाद दूसरा अभियान भी चलेगा यह लक्ष्य 15000 पौधे लगाने का रखा गया है।

इस मौके पर एडमिनिस्टर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अनुपमा अंजली ने मुख्यअतिथि विधायक मूलचंद शर्मा का धन्यवाद किया और कहा कि शहर की सभी एसोसिएशन पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक चेतना और औद्योगिक ज़िम्मेदारी की भावना से प्रेरित होकर आगे भी ऐसे अभियान चलाती रहेगी। जिससे प्रकृति को सुंदरता भी मिलती रहेगी। एसडीम बल्लबगढ़ मयंक भारद्वाज अधीक्षण अभियंता संदीप दहिया, टिपर चंद शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, स्वराज सिंह भाटी, सुषमा यादव जेपी मास्टर, सुनील शास्त्री, उदयवीर गिल, डॉक्टर शिवानी, तेजपाल शर्मा, पूर्व पार्षद कमल यादव, महिपाल आर्य, राजवीर सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।

You might also like