राजकीय महिला महाविद्यालय में पौधरोपण अभियान, छात्राओं को मिलेगा ‘एक छात्रा-एक पौधा’ संकल्प
फरीदाबाद। सेक्टर 16 ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए मंगलवार आज पौधारोपण अभियान चलाया गया। यह अभियान महाविद्यालय की एनएसएस इकाई, इको क्लब तथा विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें 200 से अधिक पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिधि और विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन की सीईओ दमन दीप सिंह बांगा ने किया। इस अवसर पर डा. सुनिधि ने कहा कि इस वर्ष इंडक्शन प्रोग्राम के तहत प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली प्रत्येक छात्रा को एक फलदार पौधा भेंट किया जाएगा।
इससे छात्राओं में पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता विकसित होगी और वे प्रकृति से भावनात्मक रूप से जुड़ेंगी। उन्होंने कहा कि जब कोई छात्रा स्वयं किसी पौधे की देखभाल करती है, तो वह न केवल हरियाली को बढ़ावा देती है, बल्कि जीवन भर पर्यावरण के महत्व को आत्मसात करती है।
यह भी पढ़ें
विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन की सीईओ दमन दीप सिंह बांगा ने कहा कि पर्यावरण हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है, इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। हमारी संस्था लंबे समय से इस दिशा में कार्य कर रही है, और अब ट्री एंबुलेंस के माध्यम से पौधों की देखभाल और संरक्षण भी सुनिश्चित किया जा रहा है। कार्यक्रम में एनएसएस इंचार्ज डॉ. रचना सैनी और इको क्लब इंचार्ज मीनल सभरवाल ने फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार जताया।
उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे इस अभियान को केवल एक दिन की पहल न मानें, बल्कि इसे एक निरंतर जिम्मेदारी के रूप में निभाएं। इस पर्यावरणीय अभियान से महाविद्यालय परिसर में न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि छात्राओं में प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता और संरक्षण का भाव भी गहराएगा।