फरीदाबाद। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट- 2025 को लेकर फरीदाबाद प्रशासन ने तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। परीक्षा की निष्पक्षता, सुरक्षा और परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन, पुलिस विभाग और आयोग ने संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया है।
गुरुवार को सेक्टर 17 स्थित मॉडर्न स्कूल ऑडिटोरियम में सेंटर अधीक्षकों, सुपरवाइजरों, ड्यूटी मजिस्ट्रेटों और फ्लाइंग स्क्वाड अधिकारियों के लिए एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसमें परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी व सुरक्षित बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र चौहान ने बताया कि इस बार पहली बार वन टाइम लॉक प्रणाली लागू की जा रही है, जिससे प्रश्नपत्रों की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे पेपर लीक या छेड़छाड़ की किसी भी आशंका को समाप्त किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें
पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। उन्होंने कहा कि “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत पुलिस बल, फ्लाइंग स्क्वाड और खुफिया एजेंसियां सतर्क रहेंगी। मेटल डिटेक्टर, सीसीटीवी, जैमर और अन्य तकनीकी उपकरणों की सहायता ली जाएगी। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि परीक्षा ‘जीरो एरर’ नीति के साथ कराई जाएगी। परीक्षार्थियों के लिए केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधा और बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इसके अलावा, अभ्यर्थियों के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा, निशुल्क बस सेवा और रुकने के लिए 18 धर्मशालाएं आरक्षित की गई हैं। किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0129-2290010 जारी किया गया है। विशेष रूप से सक्षम (पीडब्लूडी) अभ्यर्थियों के लिए रैंपयुक्त केंद्र चिन्हित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान केंद्र के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी, और फोटोकॉपी, इंटरनेट व अन्य सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचे और साथ में एडमिट कार्ड व पहचान पत्र जरूर लाएँ। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा संचालन सभी की जिम्मेदारी है।