स्वरोजगार की ओर बढ़ रहे युवाओं को देखकर प्रसन्नता होती है : राजेश नागर

राज्य मंत्री ने तिगांव में कालका सुपर मार्ट का उद्घाटन कर लोगों से किया संवाद

फरीदाबाद। हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने आज अपने पैतृक गांव तिगांव में कालका सुपरमार्ट का उद्घाटन किया। उनके साथ वरिष्ठ नेता जेपी नागर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुझे बताया गया है कि रोजमर्रा के काम की वस्तुएं इस दुकान पर उपलब्ध होंगी उन्होंने दुकान चलाने वाले युवाओं को स्वरोजगार की तरफ कदम बढ़ाने पर बधाई दी और कहा कि स्वरोजगार ही भारत को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का मंत्र है। आप लोग वास्तव में इसके लिए बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने अपने गांव के लोगों के साथ मुलाकात की और उनके कुशल क्षेम जाना। नागर ने कहा कि हमारी केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार युवाओं को स्वरोजगार की तरफ प्रेरित कर रही है और इसमें मदद करने के लिए अनेक योजनाएं भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसके जरिए अब तक करोड़ों युवाओं ने स्वरोजगार के लिए अपने स्टार्टअप प्रारंभ किए हैं।

उन्होंने उपस्थित युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार आर्थिक रूप से मजबूत बनता है और एक स्थापित रोजगार आने वाली पीढियों को भी मजबूती प्रदान करता है। इस अवसर पर तिगांव अधाना पट्टी के सरपंच वेद प्रकाश अधाना, तिगांव के सरपंच विक्रम प्रताप नागर, वरिष्ठ भाजपा नेता अमन नागर , राम सिंह नेताजी, ग्रीवेंस कमेटी के मेंबर दयानंद नागर, हरिचंद सरपंच, राजेंद्र नागर, रामपाल अधाना, वीरपाल जैलदार, पप्पू चेयरमैन, बलजीत नागर, वीरेंद्र नागर, धीर सिंह पीलवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

You might also like