30 और 31 जुलाई को एचटीईटी परीक्षा के लिए प्रशासन अलर्ट, 85 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
फरीदाबाद। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)-2024 के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार को लघु सचिवालय में नोडल अधिकारी एवं एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार ने ट्रांजिट अफसरों की बैठक लेकर कड़े निर्देश जारी किए।
एचटीईटी परीक्षा तीन स्तरों पर आयोजित होगी। लेवल-III (पीजीटी ) की परीक्षा 30 जुलाई को 23 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 3:00 से 5:30 बजे तक होगी, जबकि लेवल-II (टीजीटी ) और लेवल-I (पीआरटी) की परीक्षाएं 31 जुलाई को 41 व 21 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी।
एसडीएम अमित कुमार ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिए कि परीक्षा सामग्री की सुरक्षा, निष्पक्ष संचालन और सीसीटीवी व जैमर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
यह भी पढ़ें
परीक्षा केंद्रों में मौजूद फोटोस्टेट मशीन, फैक्स आदि सील किए जाएंगे। बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, सीटीएम अंकित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल समेत पुलिस व शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी विक्रम सिंह ने नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर एचटीईटी परीक्षा के दोनों दिनों परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू की है।
इस दौरान हथियार ले जाना, मोबाइल, लैपटॉप, वाई-फाई जैसे उपकरणों का उपयोग, फोटोकॉपी मशीन चलाना व 5 या अधिक लोगों की भीड़ इकट्ठा करना पूरी तरह वर्जित रहेगा। यह निषेधाज्ञा सुबह 9 से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि परीक्षा के दौरान सहयोग करें, और किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें जिससे परीक्षार्थियों को बाधा पहुंचे। उल्लंघन करने वालों पर नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 223 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।