प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन 11 अगस्त को फरीदाबाद आईटीआई में

फरीदाबाद। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) एवं हरियाणा राज्य के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला (PMNAM) का आयोजन दिनांक 11 अगस्त 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), फरीदाबाद, एनआईटी-05 परिसर में किया जाएगा।

प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले में फरीदाबाद जिले के विभिन्न आईटीआई संस्थानों से अंतिम वर्ष में अध्ययनरत एवं पासआउट कम से कम 1000 प्रशिक्षुओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही, विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जो ऑन-जॉब ट्रेनिंग के साथ-साथ संभावित रोजगार अवसर भी प्रदान करेंगी।

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद आईटीआई द्वारा जिला उद्योग केंद्र, जिला रोजगार कार्यालय, एमएसएमई इकाइयों, सेक्टर स्किल काउंसिल्स एवं अन्य औद्योगिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि मेले से पूर्व प्रचार-प्रसार अभियान प्रारंभ कर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक प्रशिक्षु एवं नियोक्ता इस आयोजन से जुड़ सकें। यह मेला युवाओं को हुनरमंद बनाने और उन्हें सशक्त भारत निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

You might also like