रोटरी फरीदाबाद वन ने लांच किए प्रोजैक्ट अनन्या व छांव
फरीदाबाद: रोटरी क्लब फरीदाबाद वन द्वारा प्रोजैक्ट अनन्या व छांव लांच किए गए। सैक्टर-15 अजरौंदा के सरकारी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा नेता अमन गोयल$ मुख्य अतिथि के रूप में व विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर गोयल, पार्षद कुलदीप साहनी मौजूद रहे। इस मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, रोटरी क्लब फरीदाबाद वन के प्रधान राजीव सूद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चों को प्रोजैक्ट छांव के तहत छतरियां वितरित की गईं तथा प्रोजैक्ट अनन्या की शुरुआत की गई जिसमें बच्चियों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के लिए कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर रोटेरियन राहुल मखीजा, राजेंद्र गुलाटी, निकिता मेहरा, जवाहर गुलाटी, संजय जुनेजा, पंकज पसरीचा, प्रेम पसरीचा, तरुण सूद, रवि खन्ना, रविन्द्र मंगला, माधवी हंस, दीपक वधवा, संजय बत्रा, स्कूल की प्र्रिंसीपल पूनम तनेजा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर अमन गोयल व कुलदीप साहनी ने कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के विजन से विद्यार्थियों को अवगत कराया। वहीं असिस्टेंट गर्वनर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता कहा कि रोटरी क्लब फरीदाबाद वन इस तरह के प्रोजैक्ट आगे भी जारी रखेगा।
उन्होंने कहा कि चाहे सर्विकल कैंसर वैक्सीनेशन हो या फिर छात्राओं को साईकिल वितरित कर उन्हें पंख देना, रोटरी क्लब फरीदाबाद वन छात्राओं को शिक्षा व स्वास्थ्य लाभ देने के लिए हमेशा आकर कार्य कार्य करता है और आगे भी करता रहेगा। वहीं प्रधान राजीव सूद ने बताया कि स्कूल के लिए आधुनिक तकनीक वाला साउंड सिस्टम भी स्कूल को भेंट किया गया है। स्कूल की प्रधानाचार्या ने रोटरी क्लब फरीदाबाद वन का आभार व्यक्त किया। वहीं बरसात के मौसम में छतरियां पाकर छात्राएं काफी आनंदित नजर आईं।
यह भी पढ़ें
कैप्शन : प्रोजैक्ट छांव क तहत सरकारी स्कूल की बच्चियों को छतरियां वितरित करते भाजपा नेता अमन गोयल, पार्षद कुलदीप साहनी साथ में रोटरी के असिस्टेंट गर्वनर वीरेंद्र मेहता व अन्य गणमान्यजन।
ए: रोटरी क्लब फरीदाबाद वन का प्रोजैक्ट अनन्या लांच करते भाजपा नेता अमन गोयल, असिस्टेंट गर्वनर वीरेंद्र मेहता, पार्षद कुलदीप साहनी व अन्य गणमान्यजन।