पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

फरीदाबाद। आज हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल से हजारों की संख्या में बिजली कर्मचारियों ने पेंशन बहाली संघर्ष समिति के समर्थन में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ सेक्टर-12 जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपना विरोध जताया। इसके लिये कर्मचारी पहले टाउन पार्क में लगे तिरंगे झंडे के नीचे भारी संख्या में इकट्ठे जहां कर्मचारियों को नेताओं ने संबोधित किया जिसके बाद वह एक जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुँचे।

उनका कहना है कि आज के इस प्रदर्शन में प्रदेशभर का तमाम कर्मचारी अपने अपने जिलों में ओपीएस यानी पुरानी पेंशन बहाली की माँग को लेकर एवं  01 अगस्त 2025 से कर्मचारियों पर जबरन लागू की जा रही यूपीएस यानी यूनिफाइड पेन्शन स्कीम के विरोध में हरियाणा कर्मचारी महासंघ राज्य कमेटी के दिशा निर्देशों अनुसार पेन्शन बहाली संघर्ष समिति को दिए अपने समर्थन पर फरीदाबाद जिला मुख्यालय पर अगस्त क्रान्ति की शुरुआत में 01 अगस्त 2025 को काला दिवस के रूप में प्रदेश का तमाम कर्मचारी इसे मना रहा है।

हरियाणा कर्मचारी महासंघ से जुड़े प्रदेश के तमाम विभागों के कर्मचारी जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों दवारा होने वाले इस विरोध प्रदर्शन को कामयाब बनाने की दिशा में एचएसईबी वर्कर यूनियन फरीदाबाद सर्कल के बिजली कर्मचारी ने भी लामबंद होकर अपना मजबूती के साथ यह जोरदार प्रदर्शन किया।

सरकार कभी एनपीएस तो कभी यूपीएस को कर्मचारियों के सामने रखकर उसका भरपूर गुणगान कर रही है। जो कि दोनों ही (एनपीएस, यूपीएस) कर्मचारी और सरकार के खिलाफ है। बाजार के जोखिम आधीन इस से केवल उद्योगपतियों का ही भला हो सकता है कर्मचारियों का नही। एनपीएस व यूपीएस को प्रदेश का लाखों कर्मचारी वर्ग किसी भी सूरत में नहीं स्वीकारेगा। जिस प्रकार सरकार ने कभी एनपीएस और कभी यूपीएस को चुनने का अवसर अपने कर्मचारियों को दे रही है।

तो फिर क्यों ना सरकार कर्मचारियों को ओपीएस यानी पुरानी पेंशन स्कीम को चुनने का अवसर प्रदान कर मौका देती और अगर एनपीएस या यूपीएस की स्कीम इतनी ही अच्छी है तो बीजेपी सरकार इस स्कीम को अपने विधायकों और मंत्रियों पर पहले लागू क्यों नही करती। देश और प्रदेश के करोड़ों कर्मचारियों का सिर्फ एक ही नारा है कि जब तक ओपीएस पूरी तरह से देश प्रदेश में लागू नही की जाती तब तक उनका इसके लिये ऐसे आन्दोलन हर एक स्तर पर जारी रहेंगे और वह इसके लिये कतई भी चुप नही बैठने वाले हैं।

You might also like