बल्लभगढ़ विधानसभा के पार्षदों संग महापौर प्रवीण जोशी ने की बैठक
- विकास कार्यों की समीक्षा, समस्याओं के समाधान को लेकर दिए दिशा-निर्देश
फरीदाबाद। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों के साथ फरीदाबाद की महापौर प्रवीण जोशी ने नगर निगम कार्यालय में एक अहम बैठक की। बैठक का उद्देश्य वार्ड स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान तलाशना था। महापौर ने सभी पार्षदों से बारी-बारी से फीडबैक लिया और कहा कि यदि किसी वार्ड में कोई कार्य रुका हुआ है या अधिकारी स्तर पर कोई अड़चन है, तो वह उन्हें तत्काल अवगत कराएं।
यह भी पढ़ें
उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर कार्यों की गति तेज करें और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। पार्षदों ने बैठक में अपने-अपने क्षेत्र की जमीनी हकीकत साझा की और सीवरेज, जल निकासी, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट्स व अन्य विकास कार्यों में आ रही दिक्कतों को सामने रखा।
उन्होंने सुझाव भी दिए कि निगम की योजनाओं को क्षेत्र के मुताबिक प्राथमिकता दी जाए। इस बैठक में पार्षद योगेश शर्मा, महेश गोयल, सोनू वैष्णव, किरण बाला, संगीता भारद्वाज, रवि भगत, योगेश लाठर, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, जेपी मास्टर समेत कई अन्य पार्षद मौजूद रहे।