आपदा की कोई संभावना नहीं ! फरीदाबाद में ‘सुरक्षा चक्र’ मॉक ड्रिल ने दिखाया सशक्त जवाब

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में शुक्रवार आज सुरक्षा चक्र नामक एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसने यह साफ कर दिया कि जिला प्रशासन किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस अभ्यास ने न केवल विभागों के बीच तालमेल को उजागर किया, बल्कि आपदा प्रबंधन की जमीनी तैयारियों को भी प्रभावी रूप से प्रदर्शित किया।

यह मॉक ड्रिल हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गई। उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन, एडीसी सतबीर मान के निर्देशन और सीईओ जिला परिषद शिखा की निगरानी में यह पूर्वाभ्यास जिले के पाँच प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर सम्पन्न हुआ। सीईओ जिला परिषद शिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य संभावित आपदाओं के समय त्वरित कार्रवाई और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। जिन स्थानों पर मॉक ड्रिल की गई उनमें सेक्टर-12 लघु सचिवालय, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय (बड़खल), राजा नाहर सिंह महल (बल्लभगढ़), बीके सिविल अस्पताल और अडानी गैस प्लांट (सेक्टर-88) शामिल थे।

अभ्यास के दौरान कई परिदृश्यों को दर्शाया गया। जैसे आगजनी, भगदड़, शॉर्ट सर्किट और आपसी झगड़े जैसी आपदा स्थितियां। इन सभी की तत्काल प्रतिक्रिया में अग्निशमन विभाग, एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रॉस की क्विक रिस्पांस टीमें पूरी मुस्तैदी से जुटीं।

एनडीआरएफ की टीमों ने आधुनिक उपकरणों के ज़रिए रेस्क्यू ऑपरेशन का लाइव प्रदर्शन किया। सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन में भाग लिया, जबकि बीके अस्पताल की मेडिकल टीम ने ट्राएज सिस्टम के ज़रिए एक साथ कई घायलों को प्राथमिक उपचार देकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचाने का अभ्यास किया। सभी एजेंसियों के बीच अनुकरणीय समन्वय देखा गया, जिसने यह भरोसा दिलाया कि अगर भविष्य में कोई आपदा आती है तो जिला प्रशासन उसके लिए पूरी तरह से तैयार है। मॉक ड्रिल में कोई वास्तविक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूर्वाभ्यास के माध्यम से “घायलों” को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक उपचार देने और मेडिकल इवैक्यूएशन जैसी कार्यवाहियों को प्रभावी ढंग से अंजाम दिया गया।

इस अवसर पर एसडीएम अमित कुमार, डीसीपी उषा कुंडू, सीटीएम अंकित कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस सफल मॉक ड्रिल ने न केवल आपदा प्रबंधन में जिला प्रशासन की तत्परता को उजागर किया, बल्कि आम जनता के बीच भी सुरक्षा और विश्वास का संदेश दिया कि आपदा की कोई संभावना नहीं, लेकिन तैयारी पूरी है।

You might also like