प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहे किसान : कृष्णपाल गुर्जर
फरीदाबाद में हुआ ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव’ कार्यक्रम आयोजित
फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत 20,500 करोड़ की राशि देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को वितरित की गई। इस अवसर पर फरीदाबाद सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हाल में ‘प्रधानमंत्री किसान उत्सव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण के साथ किया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्रत्येक वर्ष छह हजार रुपए की नकद सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे कृषि संबंधित आवश्यकताओं को पूरा कर सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें। उन्होंने बताया कि यह दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी योजना है और अब तक 19 किस्तों के माध्यम से 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों को हस्तांतरित की जा चुकी है। हरियाणा राज्य के 16,09,822 किसानों को 349.76 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है, जिसमें जिला फरीदाबाद के लगभग 18000 किसानों को हस्तांतरित हुई है।
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि इस बार की किस्त में 2.26 करोड़ से अधिक महिला लाभार्थियों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार द्वारा आवाज़-आधारित एआई चैटबॉट ‘किसान-ईमित्र’ की शुरुआत की गई है, जिसने अब तक 53 लाख किसानों के 95 लाख से अधिक प्रश्नों का समाधान किया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013-14 में कृषि बजट 21,933.50 करोड़ था, जो 2025-26 में बढक़र 1,27,202.29 करोड़ हो गया है। उच्च उपज देने वाली किस्मों की संख्या 1,390 से बढक़र 2,900, जलवायु-प्रतिरोधी बीजों की संख्या 811 से 2,661, और जैव-प्रबलित बीजों की संख्या 3 से 144 हो गई है।
इस मौके पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20 वीं किश्त डायरेक्ट बेनीफिट ट्रान्सफर के माध्यम जारी की गयी है। उन्होंने किसानो को मुबारकबाद देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृषणपाल को भी धन्यवाद देता चाहता हूँ आज इतनी बड़ी सौगात 20 वी किश्त के रूप में किसानो को दी है। उन्होंने कहा कि जिस वर्ष किसान सम्मान निधि शुरू किया तो विपक्षी थे कि चुनाव के बाद बंद कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, कृषि विज्ञान केंद्र अधिकारी डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ अनिल सहरावत सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण और लाभार्थी किसान उपस्थित रहे।