शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी, दो आरोपित गिरफ्तार
फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करीब 50 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने खाताधारक व खाता उपलब्ध कराने वाले आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना सैंट्रल में आई पी कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके पास एक व्हाट्सएप कॉल आया उसने उसके पास शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिये एक इन्वीटेशन कोड भेजा और ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा करवाने बारे कहा।
यह भी पढ़ें
शिकायतकर्ता ने लालच में आकर उनके पास विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 49 लाख 48 हजार 140 रू विभिन्न खाता में भेज दिए। जिसके बाद ठगों ने नम्बर बंद कर लिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुखदेव (25) निवासी गोपाल पुरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश व सिद्धार्थ सिंह (27) निवासी मेहगांव जिला भिण्ड मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सिद्धार्थ सिंह खाता धारक है जिसके खाता में ठगी के दस लाख दस हजार रुपए आये थे और सुखदेव ने इसका खाता लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी सिद्धार्थ सिंह एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल है और सुखदेव ड्राइवरी का काम करता है। आरोपियों को अदालत में पेश कर सिद्धार्थ सिंह को जेल भेजा गया तथा सुखदेव को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।