आरडब्लूए की मुहिम से ग्रीन बेल्ट में रेलिंग लगा कर झुग्गी झोपड़ी के कब्जे से बचाने का प्रयास  

फरीदाबाद। एफएमडीए के अंतर्गत आने वाले सेक्टरों में ग्रीन बेल्ट को साफ-सुथरा और पशुओं व झुग्गीवासियों से सुरक्षित रखने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने रेलिंग लगाकर बचाव किया जा रहा हैं। ब्लाक के प्रधान जगजीत सिंह नैन ने कहाँ इसके लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 10 हरियाली वाली जगहों पर नई कंक्रीट की दीवारों व (रेलिंग )लगाई जा रही हैं। पौधों के अलावा झुग्गी झोपड़ी वाले ग्रीन बेल्ट पर झुग्गी बनाकर कब्जा न कर सकें।

इस रेलिंग पर प्राइमर व पेन्ट से रेलिंग पर जंग न लग सके। रेलिंग की ऊंचाई चार फ़ीट कराई गई है।जिस की वजह से आवारा पशु ग्रीन बेल्ट के अन्दर फांदकर न आ सके और पौधों को कोई नुकसान ना पहुँचा सके। ब्लाक निवासी व मानव अधिकार मिशन को प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता शिवदत्त वशिष्ठ ने कहाँ की ब्लांक की ग्रीन बेल्ट में अधिक से अधिक पौधे लगाने का कार्य जोरों पर चल रहा हैं।

ब्लांक ने अपने खर्च पर तेलंगाना से बीस  20 फुट ऊँचे पौधे मंगवाए हैं। जिन्हें जल्दी ही पूरे ब्लॉक में लगाया जाएगा और इन पौधों को लगने के बाद ब्लॉक की  शहर में एक अलग पहचान होगी।झुग्गी झोपड़ियों को ग्रीन बेल्ट के अंदर नहीं आने दिया जाएगा।

You might also like