ताईक्वांडो प्रतियोगिता में लक्ष्य ने सिल्वर पदक जीत किया जिले का नाम रोशन
फरीदाबाद। गांव जसाना के अरुण फौजी पुत्र डॉ ओमप्रकाश के बेटे लक्ष्य टोंगर ने 24 जून को फरीदाबाद जिला ताई कमांडो 35 से 38 वर्ग किलोग्राम वर्ग किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता व 1 जुलाई को हरियाणा ओपन ताई कमांडो में इसी वेट 38में सिल्वर पदक कुरुक्षेत्र में सिल्वर पदक जीता वह 30 जुलाई से 3 अगस्त तक नॉर्थ जोन सेकंड खरखोदा सोनीपत में सीबीएसई नॉर्थ जोन में सिल्वर मेडल जीता तथा इस टूर्नामेंट में हरियाणा राज्य के अलग से सात राज्य व तीन यू टी के खिलाडिय़ों ने भाग लिया
यह भी पढ़ें
जिनमें से टोटल 2700 खिलाडिय़ों ने भाग लिया लक्ष्य टोंगर ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर पदक जीत कर अपने गुरु महाजीत शर्मा व सेंट पीटर कन्वेंट स्कूल सेक्टर 88 का नाम रोशन किया है इस टूर्नामेंट में हरियाणा राज्य के अलावा पंजाब जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश दिल्ली चंडीगढ़ लद्दाख व अन्य टोटल सात राज्यों ने भाग लिया
जिसमें टोटल 2700 खिलाडिय़ों ने भागीदारी की वह लक्ष्य टोंगर ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर पदक जीत कर अपने माता-पिता में अपने गुरु महाजीत शर्मा का नाम रोशन कर दिया बल्कि उनके कोच भी फूले नहीं समा रहे उनका कहना है कि आने वाली प्रतियोगितायों में भी लक्ष्य इसी तरह मेडल जीत कर ना केवल अपने जिले बल्कि हरियाणा का नाम देश भर में रोशन करने का काम करेगा।