शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 8 लाख की ठगी, दो महिला आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद: बता दें कि साइबर थाना सैंट्रल में सेक्टर 82, फरीदाबाद वासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आऱोप लगाया कि उसको इंस्टाग्राम पर एक मैसेज आय़ा जिसमें उससे शेयर मार्केट में निवेश के बारे में पुछा था और फिर उसे मॉर्गन एंजेल पायनियर फोरम-94 नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया। जहां लोग अपना रोजाना के लाभ की तस्वीरें पोस्ट करते थे। जिसके लालच में आकर उसने निवेश करने की बात कही और उसके पास एक लिंक भेज कर उससे एक ट्रैडिंग खाता खुलवाया गया। जिसके बाद उसने निवेश के लिए कुल 8 लाख रूपये उनके बताये खाता में भेज दिए जिसके बदले उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए पूजा सिंह (36) वासी कमला कॉलोनी छत्तरपुर मध्य प्रदेश हाल पटेल नगर, गुरूग्राम व आरती (40) वासी शक्ति अपार्टमेंट द्वारका सैक्टर-5 दिल्ली हाल सनराईज अपार्टमेंट राजनगर, पालम कॉलोनी, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें
पूछताछ में सामने आया कि पूजा और आरती दोनों बहने है दोनों ने मिलकर एक फर्म के नाम से नाम से खाता खुलवाया जिसमें ठगी के 2,00,000/-रू आये थे। जिन्होंने आगे अपना खाता किसी को दे दिया था। दोनों महिला प्राईवेट नौकरी करती है।
आरोपी महिला आरती को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया तथा पूजा को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।