सावन माह में एक वर्ष के गौरीश ने शास्त्री पार्क में पीपल का पौधा लगाया
प्रत्येक व्यक्ति को सावन में एक पेड़ पीपल का जरूर लगाना चाहिये जो 24 घंटे आक्सीज़न देता है
फरीदाबाद:आज सावन के पवित्र माह में एक वर्ष के गौरीश ने स्ैक्टर 29 के शास्त्री पार्क में शिव मन्दिर के परागण में पीपल का पौधा लगाया। गौरीश के दादा हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि गौरीश के हाथों से से उसके जन्मदिन वाले दिन व सावन माह में पौधे लगवाये हैं और उन्होंने कहा कि अपने पौते गौरीश को समाज व देश की सेवा ही विरासत में देनी है जिसके लिये बचपन से ही उसे पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है और प्रत्येक वर्ष उसके जन्मदिन व सावन के शुभ अवसर उसके हाथों से पौधे लगवाया करेंगे।
यह भी पढ़ें
हरीश आज़ाद ने कहा कि सावन के महीने में सभी को कम से कम एक पीपल का पेड़ जरूर लगाना चाहिये क्योंकि सावन में पीपल का पेड़ लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है।
धार्मिक मान्याताओं के अनुसार पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु, महेश का वास होता है इसलिये सावन में पीपल का पेड़ लगाने वाले व्यक्यिों पर त्रिदेव की कृपा होती है। पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीज़न प्रदान करता है जिससे वातावरण शुद्व होता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।