15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम: एसडीएम अमित कुमार
– हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एसडीएम फरीदाबाद ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश
फरीदाबाद। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत आगामी 15 अगस्त 2025 तक पूरे हरियाणा राज्य सहित फरीदाबाद जिले में हर घर तिरंगा अभियान हर्षोल्लास और गर्व के साथ मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जन-जन में देशभक्ति की भावना का संचार करना है ताकि हर नागरिक राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उसकी गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान कर सके।
इसी क्रम में एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अभियान से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई और इसे जनभागीदारी से सफल बनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि इस अभियान को केवल एक सरकारी पहल न मानते हुए इसे एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना है।
एसडीएम अमित कुमार ने जानकारी दी कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत जिला फरीदाबाद में अनेक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। जिला के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूलों के छात्र, सामाजिक संगठन, स्वैच्छिक संस्थाएं तथा आम नागरिक भाग लेंगे। साथ ही, विभिन्न विद्यालयों में रंगोली और राखी मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में रचनात्मकता, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रप्रेम का समावेश किया जा सके। इसके अतिरिक्त, एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी प्रस्तावित है, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत, प्रेरणादायक भाषण और जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी।
यह भी पढ़ें
एसडीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे परस्पर समन्वय बनाकर व्यापक स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाएं और नागरिकों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य लगाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि समाज में सकारात्मक संदेश जाए और अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें।
एसडीएम अमित कुमार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों और कार्यालयों पर तिरंगा अवश्य फहराएं और तिरंगे के साथ खींची गई अपनी फोटो को वेबसाइट पर अपलोड करें। इसके साथ ही #HarGharTiranga2025 हैशटैग का उपयोग करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करें, ताकि इस अभियान की देशव्यापी पहुँच सुनिश्चित हो और तिरंगे के सम्मान की भावना हर दिल में बसे।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित नगर निगम, शिक्षा विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।