भारत विकास परिषद विवेकान्द शाखा द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन

फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट ( रजि0) श्री महावीर मंदिर महावीर नगर ओल्ड फरीदाबाद में भारत विकास परिषद विवेकान्द शाखा द्वारा दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद शैफाली सिंगला व कर्ण सिंगला उपस्थित थे।

इसके अलावा डी.एस त्यागी अध्यक्ष,प्रीता आहूजा सचिव, ऐलिमको से स्मृति परिहारी,नन्दन कुमार,नितिन प्रजापति,ममता मेहरोलिया,सेवादार टोनी पहलवान,अनिल गुप्ता एडवोकेट, धर्मवीर चौधरी,पप्मू नागपाल टीटू मटके वाला,चरणसिंह सैनी,योगेश चावला,कृष्णदत्त शर्मा,प्रेमवीर,धीरज वधवा,धर्मवीर चौधरी,खूबसिंह सैनी मुख्य रूप से मौजूद थे।

इस अवसर पर पार्षद शैफाली सिंगला प्रीता आहूजा ने कहा कि आज दिव्यांगजनों को व्हील चेयर,छड़ी,कान की मशीन व अन्य सहायक उपकरण वितरित करने का सौभागय प्राप्त हुआ है। उन्होनं कहा कि दिव्यांगों की सेवा ईश्वर सेवा के समान है। समाज के सक्षम लोगों का दायित्व है कि वह अपने से नीचे स्तर व अक्षम लोगों की सहायता करें।

समाज में सेवा व सहायता का भाव जागृत करने की आवश्यकता है। जागरूक व्यक्ति ही अपना व अन्य लोगों का कल्याण कर सकता है। डी.एस त्यागी,सेवादार टोनी पहलवान व चरणसिंह सैनी ने  संयुक्त रूप से कहा कि भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है जिन्होनें निस्वार्थ भाव से इनकी सेवा की है। मानव सेवा से बढकऱ कोई सेवा नहीं है।

You might also like