पूरी निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें: महेन्द्र प्रताप सिंह

फरीदाबाद । जिला कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद के नवनियुक्त अध्यक्ष बलजीत कौशिक बुधवार को शाम पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के निवास पर पहुंचे और उन्हें पुष्प गुच्छा भेंट किया। पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में पार्टी संगठन मजबूत करने के लिए कमर कस ली है।

संगठन बनने के बाद कांग्रेस पार्टी प्रदेश में भर और मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि बलजीत कौशिक जी को आर्शिवाद देते हुए कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कांग्रेसियों ,कार्यकर्ताओं को जोड़े ,पूरी निष्ठा के साथ जमीनी स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें।

वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपीं है, उस वह पूरी निष्ठा से निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर फरीदाबाद में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम करेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ डा सौरभ शर्मा ,रिंकू चंदीला, गौरव ढींगड़ा, बिजेन्द्र मावी, अनिल शर्मा, जितेन्द्र चंदेलिया, विकास फागना सहित अनेक कांग्रेसी नेतागण उपस्थित थे।

You might also like