बल्लभगढ़ प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की शानदार प्रस्तुति
बल्लभगढ़। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने आज बल्लभगढ़ एसडीएम कार्यालय में अपनी शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भावुक कर दिया। इस अवसर पर बच्चों ने भारी बारिश में देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें ‘सिंदूर ऑपरेशन’ की सफलता को विशेष रूप से मंच पर जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया। इस प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश की वीरता, बलिदान और सैनिकों के साहसिक कारनामों को दर्शाया, जिससे कार्यक्रम स्थल देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साह और उनकी प्रतिभा की सराहना की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज ने भी विद्यार्थियों के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नई पीढ़ी को देश के इतिहास और वीर गाथाओं से जोड़ते हैं।
यह भी पढ़ें
कार्यक्रम के अंत में बच्चों को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा मलिक ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देते हैं, बल्कि उनमें राष्ट्रप्रेम और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।
भारी बारिश के बावजूद स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति से माहौल भावनाओं से सराबोर हो गया। उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों के प्रयासों का स्वागत किया और इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया।