स्वतंत्रता दिवस पर मानव सेवा समिति ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित, प्रमुख समाजसेवी हुकमचंद लाम्बा ने किया ध्वजारोहण

faridabad: स्वतंत्रता दिवस पर मानव सेवा समिति ने विद्या मंदिर स्कूल सेक्टर 15 ए के सभागार में परिवार मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी हुकमचंद लाम्बा ने ध्वजारोहण करके किया। समारोह अध्यक्ष

के रूप में मधु गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष समर्पण सेवा समिति
व प्रमुख समाजसेवी एमएल शर्मा ने व विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेश बंसल,डॉ अनीता सोनी वर्मा,कैलाश चंद गर्ग, शिक्षाविद आनंद गुप्ता, डॉ.अमित सागर शर्मा, विजय भान,राधेश्याम अग्रवाल,राजेन्द्र कुमार गर्ग,अंजू मुंजाल,विक्रम सिंह यादव ने कार्यक्रम में भाग लिया।

इस अवसर पर समिति के 16 प्रतिभाशाली सदस्यों को “सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट प्रभारी सम्मान
देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पर्व पर स्वर साधना केंद्र की निर्देशिका अंजू मुंजाल के नेतृत्व में बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,संस्थापक अरुण बजाज,महासचिव सुरेंद्र जग्गा, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, बाईके माहेश्वरी,संदीप राठी, अनूप गुप्ता,प्रतिमा गर्ग,सीता वर्मा,मीनाक्षी बंसल ने सभी अतिथियों को सम्मान पट्टिका शाल पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

You might also like