अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों को नमन : मंत्री राजेश नागर

पलवल।  हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी(स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मां भारती के असंख्य वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर हमें आजादी दिलाई। इसलिए 15 अगस्त एक तारीख नहीं है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावना का दिन है। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने शुक्रवार को पलवल स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारकर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। वही उन्होंने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पहले मंत्री राजेश नागर ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया।

इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा भारत तिरंगामय है, हर गली, हर घर तिरंगे के रंग में रंगा है और हर कोने में देशभक्ति की गूंज है। तिरंगा हमारे इतिहास, संघर्ष और सपनों का जीवंत प्रतीक है। हमारे वीर सैनिक देश की सीमाओं पर विपरीत परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे हुए हैं, जिनकी बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम उन ज्ञात-अज्ञात शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने आजादी से पहले और बाद में, भारत की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। समारोह में मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्ध वीरांगनाओं और अमर शहीदों के परिजनों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि जब-जब दुश्मन ने भारत की अस्मिता पर चोट पहुंचाने का प्रयास किया है, तब-तब हमारे देश के जवानों ने दुश्मन को करारा जवाब देने का काम किया है। हाल ही में पूरी दुनिया ने देखा कि किस प्रकार पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इसके तुरंत बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे बहादुर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। यह एक सटीक और साहसिक अभियान था, जिसमें हमारी सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर जाकर आतंकवाद के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। इसके बाद ऑपरेशन महादेव चलाकर हमारे सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रतिशोध नहीं था, यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और आतंक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हमारी सरकार ने शहीदों के परिवारों के सम्मान और भलाई को हमेशा पहली प्राथमिकता दी है। जो जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए, उनके एक आश्रित को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दे रही है। हरियाणा सरकार ने हाल ही में अपने बजट भाषण में चरखी दादरी, हिसार और यमुनानगर में सेना की भर्ती की तैयारी के लिए सशस्त्र बल तैयारी संस्थान खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की धरती केवल खेती-बाड़ी में ही नहीं, बल्कि वीरता में भी अग्रणी रही है। इतिहास के पन्ने गवाह हैं कि 10 मई 1857 को अंबाला से स्वतंत्रता आंदोलन की जो चिंगारी उठी, उसने पूरे देश में आज़ादी की अलख जगाने का कार्य किया था।

मंत्री राजेश नागर ने कहा कि पिछले 11 वर्षों से देशवासियों ने जो क्रांतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं महसूस की हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साहसिक और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में विकसित हरियाणा का रोडमैप लेकर चल रहे हैं और 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तब विकसित भारत का जो नक्शा उभर कर आएगा उसमें विकसित हरियाणा की एक अलग पहचान होगी। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि हम सभी को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि चाहे कैसी भी चुनौती हो, हम अपने देश की गरिमा, उसकी अखंडता और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा में अडिग रहेंगे। हम केवल वर्तमान की नहीं, बल्कि आने वाले कल की भी नींव मजबूत करेंगे, ताकि भारत सशक्त, आत्मनिर्भर और विश्व में अग्रणी बन सके।

इस मौके पर हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रमोद गोयल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) अभिषेक फुटेला, एडीजे सुनील कुमार, फैमिली कोर्ट प्रिंसिपल जज पायल मित्तल, एडीजे प्रतीक जैन, एसीजीएम अंजलि जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीजेएम कम सचिव मेनका सिंह, मानसी धीमान सीजेएम ओमेश जेएमआईसी, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह व भाजपा नेता हरेंद्र पाल राणा व प्रवीन ग्रोवर समेत गणमान्य जन मौजूद रहे।

मंत्री ने समारोह में शामिल सभी विद्यार्थियों के लिए की ट्रैक सूट देने की घोषणा
समारोह में डीएसपी साहिल के नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया। विभिन्न राजकीय तथा निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने पीटी शो, देशभक्ति गीत, सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। मंत्री राजेश नागर ने जिला स्तरीय समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल रहे सभी विद्यार्थियों के लिए ट्रैक सूट देने की घोषणा कर उनका हौसला बढ़ाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने दी बेहतरीन प्रस्तुतियां
समारोह में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस मौके पर प्रथम स्थान पर एसपीएस इंटरनेशनल पलवल के विद्यार्थियों की ‘ये संकल्प लिया है हमने’ ने प्रथम स्थान, जेडी पब्लिक स्कूल गांव ललपुरा के विद्यार्थियों की ‘जय हो जय हो’ ने द्वितीय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप की छात्राओं की ‘पगड़ी हरियाणा की’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं परेड में हरियाणा पुलिस पुरुष ने प्रथम, हरियाणा पुलिस महिला ने द्वितीय व एनसीसी विंग डा. भीमराव अंबेडकर कॉलेज पलवल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
राज्य मंत्री राजेश नागर ने जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने एसडीएम ज्योति, अनूप सिंह व कैलाश कम्प्यूटर ऑपरेटर उपायुक्त कार्यालय, कुमार अभिजीत पुस्तकालय सहायक, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पलवल, प्रवीन रावत, रीडर ग्रेड-2, शिवानी व दीपेश, विद्यार्थी, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंगोड , मनोज कुमार सहायक उपायुक्त कार्यालय, शिव कुमार गुप्ता प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन, वेदराम शर्मा, सेवाकालीन अध्यापक, सतबीर सिंह सेवादार उपायुक्त कार्यालय, नाजर सिंह निजी सहायक उपायुक्त कार्यालय, निरीक्षक जगबीर प्रबंधक, थाना यातायात, लक्ष्मण सीआईए स्टाफ, देवेंद्र व किशन कुक शुगर मिल पलवल, डॉ. प्रांजल दहिया प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दीघोट, कौशल जेई नगर परिषद पलवल, गजे सिंह जेई जनस्वास्थ्य विभाग पलवल, मधुबाला लिपिक जिला परिषद पलवल व अजीत सिंह फिटर इंस्ट्रक्टर सरकारी आईटीआई हथीन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समाज में बेहतर कार्य करने वालो का किया सम्मान
समारोह में मंत्री राजेश नागर ने अमन शर्मा पप्पन प्लाजा पलवल, सामाजिक कार्यकर्ता, संदीप गोयल, प्रधान व्यापार मंडल, मनीष जैन लाइंस क्लब, पवन भूटानी प्रधान, शवदाह घाट माल गोदाम रोड पलवल, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी सुरेश चंद, दीपा राणा के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता जय करण गांव टिकरी, मनोज गांव भवाना, नरेश गांव भवाना, राजी गांव काशीपुर, सोनू गांव बिलौचपुर व खुशियां फाउंडेशन सामाजिक संस्था के सदस्य को सम्मानित किया।

You might also like