हत्या के प्रयास के मामले में थाना छायंसा की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

faridabad: बता दें कि थाना छायंसा में हरिचंद वासी गढखेडा, फरीदाबाद ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 7 अगस्त को जब वह अपने घर की बैठक में बैठा था तो दीपक नाम का लडका उसे गाली देने लगा जिसके बाद वह उठ कर घर के अंदर चला गया। तभी कुछ देर बाद उसके भाई दुलीचंद ने दीपक से पूछा की गाली गलौच क्यों कर रहा है तो दीपक ने चाकू निकाल कर उसके पेट में मार दिया। जिस शिकायत पर थाना छायंसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए दीपक (26) वासी गढखेडा, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में सामने आया कि दोनों पडोसी है और चुनाव को लेकर इनकी रंजिश थी। जब शिकायतकर्ता का भाई दुलीचंद गाली गलौच सुन कर घर से बाहर आया तो दीपक ने उस पर चाकू से वार कर दिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
You might also like