टैगोर पब्लिक स्कूल ने आयोजित की जिला स्तरीय विज्ञान क्विज़ प्रतियोगिता

फरीदाबाद। टैगोर पब्लिक स्कूल, सेक्टर 89, ग्रेटर फरीदाबाद ने फरीदाबाद जिला स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन (25 अगस्त) लगभग 50 सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों ने भाग लिया। कठिन स्क्रीनिंग और फाइनल राउंड के बाद एमवीएन, सेक्टर 88 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि डीपीएस, सेक्टर 19 द्वितीय तथा डीपीएस, सेक्टर 81 तृतीय स्थान पर रहे। दूसरे दिन (26 अगस्त) लगभग 40 एचबीएसई स्कूलों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जीजीएसएस सिही ने प्रथम, जीएम एसएसएसएस [द्वितीय स्थान का विद्यालय], तथा जीबी एसएसएसएस एनआईटी-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक बहल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्रीमती ऋतु कोहली के मार्गदर्शन में हुआ तथा यह टैगोर समूह की अकादमिक निदेशिका श्रीमती मनोरमा अरोड़ा के दूरदर्शी नेतृत्व का प्रतिबिंब था, जिनका ध्यान सदैव नवाचार और जिज्ञासा पर केंद्रित रहता है। टैगोर समूह के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित रोबोटिक्स प्रदर्शनी विशेष आकर्षण रही, जिसे जिला अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया।

You might also like