फरीदाबाद। फरीदाबाद सहित बल्लभगढ़ में लगातार हो रही बरसात से समूचा शहर जलमग्र हो गया। नेशनल हाईवे सहित पॉश सेक्टरों, कालोनियों व स्लम बस्तियों में हालात बद से बदत्तर हो गए। कई-कई फुट पानी जमा होने के कारण आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। लोगों को अपने कार्य स्थलों व बच्चों को स्कूल इत्यादि से आवागमन में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद में पिछले 24 घंटे में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई । फरीदाबाद के अलावा तिगांव में 04 एमएम, बल्लभगढ़ में 22, मोहना में 02, दयालपुर में 24, बडखल में 19 , धौज 11, गौंछी में 29 एमएम बारिश हुई है। लगातार बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।
यह भी पढ़ें
लेकिन सडक़ों पर हुए जलभराव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। कई-कई सडक़ें तो ऐसी दिखी, जो पूरी तरह से तालाब का रुप धारण कर गई, जहां से आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। जलभराव होने के चलते शहर का यातायात भी कछुआ गति से चलता हुआ नजर आया। नीलम, बाटा व बल्लभगढ़ फ्लाईओवरों पर से आवागगन को निकलने में घण्टों का समय लगा। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर जहां एक और पूरा बल्लमगढ़ और फरीदाबाद क्षेत्र गणेश उत्सव बनाने में व्यस्त हो रहा है वहीं सुबह लगभग दस बजे मूसलाधार बारिश से पूरा बल्लमगढ़ और फरीदाबाद क्षेत्र जल मगन हो गया। पिछले लगभग एक महीने से हो रही बारिश से प्रशासन की पोल खोल दी है। शहर में कहीं पर भी पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं है।
नगर निगम के अधिकारी सीवर जाम को इसका मुख्य कारण बताते हैं लेकिन सीवर लाइन साफ करने के बावजूद भी जल भर आपकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया। बल्लमगढ़ की वार्ड नंबर 40,42 और 43 के पार्षद यादव परिवार द्वारा अपने क्षेत्र में चल प्रभाव ना हो चल भराव ना हो इसके लिए जल निकासी की व्यवस्था की है लेकिन अन्य क्षेत्र इन क्षेत्रों की अपेक्षा जल भरा जल भर बस से बढक़र हो रहा है चाहे फरीदाबाद के पार्षद हो बडकल विधानसभा क्षेत्र के पाषर्दो सभी जगह बद से बदतर हो रहा है। साथ ही बल्लमगढ़ क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर हनुमान मंदिर में हालात बद से बदत्तर रहे, जलभराव के चलते लोगों को भारी परेशानियां पेश आई।